आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।
balrampur news
16 घंटे बाद चाक रोड पर एक पीआरडी जवान का शव पड़ा मिला।
जरावा (बलरामपुर) संवाददाता
balrampur news today
16 घंटे बाद घर से निकले पीआरडी जवान का शव चक रोड पर पड़ा मिला. शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
balrampur news today in hindi
कोतवाली गसड़ी अंतर्गत खरगौरा निवासी 45 वर्षीय पीआरडी जवान लक्ष्मी निवास सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी बाइक से प्रतापपुर गांव गया था.
balrampur news in hindi
रात में घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। परिवार को लगा कि वह बैंक ड्यूटी करने गया है, लेकिन उसकी ड्यूटी कहीं नहीं मिली। मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि रतनपुर घिन्हा गांव के पास चौक रोड पर लक्ष्मी निवास का शव पड़ा हुआ है.
balrampur news aaj ka
मौके पर पहुंचकर जादवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार कनौजिया ने घटना की जांच की. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी निवास के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। संभवत: उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |