Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi Balrampur news | महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार डा. प्रवीण जी को मिलेगा

Balrampur news | महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार डा. प्रवीण जी को मिलेगा

198
0

आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।

balrampur news

बलरामपुर। पंडित महाबीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार डॉ प्रवीण कुमार, सीएमएस, संयुक्त जिला अस्पताल को हिंदी साहित्य में उनकी लंबी अवधि की सेवा के लिए दिया जाएगा।

balrampur news today

राज्य कर्मचारी साहित्य संगठन ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना है।

balrampur news today in hindi

राज्य कर्मचारी साहित्य संगठन पुरस्कार समिति के सचिव डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पंडित महाबीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा (गद्य) के लिए दिया जाता है।

balrampur news in hindi

डॉ. प्रवीण कुमार को इस पुरस्कार के लिए 2021-22 के लिए चुना गया है। इस पुरस्कार के तहत उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और साथ ही सम्मान प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह कार्यक्रम मार्च-2022 में आयोजित होने का प्रस्ताव है।

balrampur news aaj ka

इस पुरस्कार के लिए सीएमएस के चयन से संयुक्त जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी की लहर है. बुधवार को डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने केक खाने पर सीएमएस को बधाई दी.

अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |