आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।
balrampur news
बलरामपुर। मत्स्य पालन में सुधार के लिए जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संसाधन योजना लागू की जा रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा भी सभी लाभकारी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की योजना का लाभ उठाकर किसान मछली पालन और व्यवसाय कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।
balrampur news today
केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वीके तिवारी, विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
balrampur news today in hindi
प्रधानमंत्री मत्स्य संसाधन योजना के मत्स्य सहकारी समिति के 100 सदस्यों से मत्स्य पालन के साथ व्यापार कैसे करें, इसके बारे में पूछा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीओ गिरीश कुमार पाठक ने किया। राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के निदेशक ने जिले के सभी मछली किसानों की सहकारी समितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
balrampur news in hindi
सहायक निदेशक मात्स्यिकी डॉ. बिनोद कुमार वर्मा ने मछली पालकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संसाधन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया. सभी किसानों को मछली पालन तकनीक, निदान और विपणन पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
balrampur news aaj ka
, उप कृषि निदेशक। प्रभाकर सिंह ने मछली किसानों को किसान उत्पादक संगठन बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिजीत कुलकर्णी ने सभी अतिथियों एवं मछली पालकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर मत्स्य सहकारी समिति के सचिव राम पारे कश्यप, राम उजागर, प्रहलाद निषाद, सुखराम निषाद और मोहम्मद नबी समेत सैकड़ों मछुआरे मौजूद थे.
अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |