आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।
balrampur news
बलरामपुर। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है। रविवार को भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
balrampur news today
बारिश से सरसों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि गन्ना, अरहर, मटर और चना फसलों को भी बारिश से फायदा हुआ है। दिन में मौसम खराब होने से पहले भले ही लोगों को हल्की धूप के साथ ठंड से राहत मिल जाए, लेकिन बारिश में खेल बर्बाद हो जाता है.
balrampur news today in hindi
बारिश से खेत से कटी सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका काफी बढ़ गई है।
balrampur news in hindi
किसान इसरार, रोहित, परवेज, मोहित और सुंदर ने कहा कि जल्द ही मौसम साफ नहीं हुआ तो सरसों की फसल सड़ सकती है.
balrampur news aaj ka
वहीं, किसानों का कहना है कि बारिश से गेहूं, गन्ना और मटर की फसलों को फायदा हुआ है. फसल की पत्तियों पर लगी ओस और पाला धुल गया है। बारिश के कारण लोगों को सड़कों पर कीचड़ से जूझना पड़ा।
अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |