आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।
balrampur news
बलरामपुर। रिपोर्टर
स्वर्गीय आजाद सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच बलरामपुर के नायबस्ती जूनियर चैम्पियंस के बीच खेला गया.
balrampur news today
नई बस्ती जूनियर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बलरामपुर की चैंपियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 90 रन बनाए। जवाब में नया बस्ती की टीम 10 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई।
balrampur news today in hindi
यशदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट भी लिए। दूसरा मैच गाजी इलेवन और फाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
balrampur news in hindi
फाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 140 रन की विशाल पारी खेली. जवाब में गाजी इलेवन 12 ओवर में 90 रन बना सकी। इसी तरह फाइट टीम ने 50 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच इकबाल उर्फ झब्बर को दिया गया।
balrampur news aaj ka
उन्होंने 18 रन बनाए और तीन ओवर में 4 विकेट भी लिए। मुख्य अतिथि सपा नेता महेंद्र बिक्रम अकेला और दिनेश चौधरी सलीम खान थे। मुकेश चौहान, आशीष सिंह बंटी, मोहम्मद आलम, मोइन खान, नरेंद्र शर्मा, शादाब को आयोजकों का अहम सहयोग मिला.
अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |