Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi Balrampur news | बलरामपुर तथा करमपुर के बीच होगा फाइनल मैच

Balrampur news | बलरामपुर तथा करमपुर के बीच होगा फाइनल मैच

185
0

आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।

balrampur news

बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड में चल रहे सर महाराजा भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला बुधवार को बलरामपुर और करमपुर टीमों के बीच खेला जाएगा. मंगलवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार इलेवन बलरामपुर और हॉकी अकादमी करमपुर की टीम ने जीत हासिल की।

balrampur news today

पहला सेमीफाइनल मैच हॉकी क्लब कपूरथला और स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच खेला गया। मैच के 21वें मिनट में स्टार इलेवन बलरामपुर के अभय ने पेनल्टी स्ट्रोक लगाकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। स्टार इलेवन खिलाड़ी अली रसूल 29 और मो. तालिब ने 35वें मिनट में गोल कर 3-0 कर दिया।

balrampur news today in hindi

हॉकी क्लब कपूरथला के आकाश पाल ने दूसरे हाफ में पेनल्टी स्ट्रोक से 3-1 की बराबरी की। उसके बाद मैच के अंतिम क्षण तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और स्टार इलेवन बलरामपुर की टीम 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई। कपूरथला टीम के खिलाड़ी राहुल वर्मा को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बेस्ट ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

balrampur news in hindi

दूसरा सेमीफाइनल मैच हॉकी अकादमी करमपुर और उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के बीच खेला गया। मजेदार मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ तक कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच के दूसरे हाफ में हॉकी अकादमी करमपुर के खिलाड़ी अजीत यादव ने फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। उत्तर रेलवे नई दिल्ली के सुखमनजीत सिंह फील्ड ने 58वें मिनट में गोल कर 1-1 की बढ़त ले ली।

balrampur news aaj ka

मैच के अंत तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें करमपुर की टीम नई दिल्ली से हारकर फाइनल में पहुंची थी। करमपुर टीम के खिलाड़ी गोपी कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पल्तुराम और राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. एस.एन. त्रिपाठी मौजूद थे. उन्होंने दो खिलाड़ियों से परिचित होकर मैच की शुरुआत की।

अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |