Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi Balrampur news | पोलिंग बूथों अगर मिल गईं खामियां तो होगी कार्रवाई

Balrampur news | पोलिंग बूथों अगर मिल गईं खामियां तो होगी कार्रवाई

186
0

आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।

balrampur news

बलरामपुर। आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों को मतदान की तारीख से पहले सुसज्जित किया जाना है। मतदान के दौरान मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की त्रुटि या कमी पाये जाने पर मौके पर ही जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह चेतावनी जिलाधिकारी श्रुति ने दी। वह मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण कर रहे थे.

balrampur news today

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों की जांच की जाए. निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में स्थल का निरीक्षण कर उसकी जांच रिपोर्ट तैयार की जानी है. छठा चरण 3 मार्च को होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं और मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

balrampur news today in hindi

एमपीपी इंटर कॉलेज, महारानी देवेंद्र कुमारी कन्या इंटर कॉलेज और शासकीय कन्या इंटर कॉलेज मतदान में पहुंच चुके हैं. औचक निरीक्षण के लिए स्टेशन

balrampur news in hindi

डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएं. सभी मतदान केंद्रों में बूथ संख्या को बोल्ड और बोल्ड अक्षरों में लिखने के अलावा मतदान की तारीख से पहले मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, फर्नीचर और रैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

balrampur news aaj ka

इन मतदान केंद्रों पर पांच या अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. डीएम ने मौके पर मौजूद सभी बीएलओ की मतदाता सूची को अपडेट व रिवाइज करने की जिम्मेदारी सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर को सौंपी, साथ ही बूथों पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी दी.

अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |