Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi Balrampur news | पर्चे कलेक्ट्रेट के चार कमरों में भरे जाएंगे

Balrampur news | पर्चे कलेक्ट्रेट के चार कमरों में भरे जाएंगे

187
0

आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।

balrampur news

बलरामपुर। कलेक्ट्रेट परिसर के चार कमरों में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामित सेल से नामांकन पत्र बेचे जाएंगे। 4 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे।

balrampur news today

भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। छठे चरण में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 3 मार्च, 1857 को मतदान होगा. वहीं, 10 मार्च को मतगणना मंडी समिति परिसर में होगी.

balrampur news today in hindi

बुधवार को डीएम/जिला चुनाव अधिकारी श्रुति ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग ने 2022 के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. कार्यक्रम के अनुसार 4 फरवरी को जिले में अधिसूचना जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. निर्वाचन अधिकारी विधानसभा के आधार पर नामांकन पत्र जमा करेंगे. विधानसभा केन्द्र 291-तुलसीपुर के दावेदारों के न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी समाहरणालय कक्ष संख्या 41 में क्रय एवं प्रवेश हेतु नामांकन पत्र तैयार किये जा रहे हैं.

balrampur news in hindi

गसाड़ी में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) समाहरणालय कक्ष क्रमांक 36, उत्तरौला में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) समाहरणालय कक्ष क्रमांक 35 एवं विधानसभा केन्द्र बलरामपुर में अपर जिलाधिकारी समाहरणालय कक्ष क्रमांक 30 प्रतियोगियों को नामांकन पत्र सहित नामांकन पत्र खरीदना होगा. नामांकन पत्र. रजिस्टर फॉर्म।

balrampur news aaj ka

एसपी हेमंत कुटियाल से बात करने के बाद डीएम ने कलेक्ट्रेट में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए व्यवस्था करने का सुझाव दिया.

अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |