आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।
balrampur news
कोरोना हिंसा
बलरामपुर। रिपोर्टर
जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. शनिवार को नौ नए लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
balrampur news today
इसमें 50वीं कोर एसएसबी का एक जवान और एक स्थानीय होटल के तीन कर्मचारी संक्रमित हो गए। जिले में अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 7523 हो गई है। इनमें से 7357 अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 26 हो गए हैं।
balrampur news today in hindi
जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. फिर भी लोग लापरवाह होने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीज बाहर जा रहे हैं। शनिवार को नौ नए कोरोना पीड़ित भी मिले।
balrampur news in hindi
सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि शहर के नए होटल के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह 50वीं कोर एसएसबी के एक जवान पर भी कोरोना का हमला हुआ। इसके अलावा जरावा गसदी में एक, बलरामपुर सदर में दो, उतररैला में एक और धनकापुर पचपेड़वा में एक कोरोना मिला। सीएमओ ने कहा कि कोरोना के कारण स्थिति फिर से गंभीर होती जा रही है. इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
balrampur news aaj ka
उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय कंटेनमेंट जोन की संख्या 21 हो गई है। इसमें बलरामपुर तहसील के अंतर्गत 12 सक्रिय कंटेनमेंट जोन, उतरौला तहसील में तीन और तुलसीपुर तहसील में छह सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित मरीजों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. उनका इलाज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है।
अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |