Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi Balrampur news | तीन स्वास्थ्य कर्मींयों के सहित 21 लोग मिले पॉजिटिव

Balrampur news | तीन स्वास्थ्य कर्मींयों के सहित 21 लोग मिले पॉजिटिव

273
0

आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।

balrampur news

बलरामपुर। कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में तीन स्वास्थ्य कर्मियों समेत 21 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

balrampur news today

सकारात्मक परीक्षण करने वाले सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया था। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है।

balrampur news today in hindi

सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है. संयुक्त जिला अस्पताल में बुधवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में तीन स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाए गए.

balrampur news in hindi

श्याम बिहार कॉलोनी में भी चार, तुलसीपार्क में दो, गुरु निवास भगवतीगंज में दो और महला पहलवाड़ा में एक, बलरामपुर ग्रामीण में एक, बजाज शुगर मिल में दो, शिबपुरा में एक, प्रेमनगर तुलसीपुर में एक और पचपेड़वा फंघई में एक है. देवरिया रेहरा बाजार का एक और गद्दी साधवा का एक समेत कुल 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

balrampur news aaj ka

सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। पीड़ितों को आवश्यक दवाएं मुहैया कराई गई हैं। सीएमओ ने जिले के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा न बनें और जब भी बाहर जाएं तो मास्क पहनें.

अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |