आज की इस पोस्ट मे हम आपको बलरामपुर की खबरें यानी कि balrampur news या balrampur news in hindi बतायेंगे। इस पोस्ट को अपने बलरामपुर में रहने वाले साथियों के साथ जरूर share करे।
balrampur news
सदुल्लाह नगर। रिपोर्टर
ग्राम पंचायत भल्ला मदनपुर के ग्रामीणों ने कोटदार पर कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करने और राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटा धारकों ने बिना राशन दिए कार्डधारकों को धमकाया। ग्रामीणों ने पूर्ण बंदोबस्त वाले दिन कोटदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
balrampur news today
मोहिउद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, हकीकउल्लाह, हामिद अली, मोहम्मद निसार, मोहम्मद अहमद, तौफीक अहमद नूरी, मोहम्मद शारिक, चिंकू प्रसाद, मोहम्मद असिन, शिव, राजेश, चंदा, रामू, प्रमोद, विकास खंड रेहरा बाजार मेराज वेला मदनपुर ग्राम पंचायत.
balrampur news today in hindi
अहमद, किस्तुननिसा, दयाराम, सुमित्रा, सुनीता, प्रेमा, निसा, गंगाराम, मीना, कल्लू, जहीर, निबरा, मोहिउद्दीन, बरका, श्याम काला, बुजरत, हामिद अली आदि ने कहा कि वेला मदनपुर के कोटदार वितरण में अनियमित थे. सरकारी खाद्यान्न… प्रत्येक कार्ड धारक को पांच किलो से कम का राशन देने के अलावा उसे कार्डधारकों के साथ अनिर्णय का सामना करना पड़ रहा है।
balrampur news in hindi
राशन बांटने से पहले उन्हें अगले महीने का राशन थम्स अप कर देने को कहा जाता है। लोगों के पूछने पर कोटा कार्डधारकों का कहना है कि अंगूठा नहीं मिला, अब फिर से अंगूठा लगाने पर ही राशन मिलेगा. इस तरह गत माह के राशन कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं, वे राशन वितरण के दौरान प्रत्येक कार्ड धारक को पांच किलो से कम का राशन भी देते हैं। शिकायतकर्ता को झूठे मामले में कैद करें और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दें। ग्रामीणों के अनुसार राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कोटा धारक ग्रामीणों से लाभ लेते हैं।
balrampur news aaj ka
ग्रामीणों के मुताबिक कोटदार पर कई बार आरोप लग चुके हैं। आपूर्ति निरीक्षक जांच के लिए आते हैं लेकिन कोटेदार से मिलकर निकल जाते हैं। पूर्ति अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसडीएम उतरौला ने कहा कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने दोस्तों को ये नयूज शेयर करना ना भूले |