Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi बलरामुपर-सुमन यादव बन गई कोविड सेंटर नोडल अधिकारी

बलरामुपर-सुमन यादव बन गई कोविड सेंटर नोडल अधिकारी

281
0

हर्रा में सतघरवा। कन्या इंटर कॉलेज को कोविड सेंटर बनाने के बाद कॉलेज प्राचार्य सुमन यादव को कोविड सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

प्राचार्य के निर्देश पर कॉलेज के शिक्षकों को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों का कोविड-टीकाकरण कराने के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। माता-पिता अपने बच्चों का टीकाकरण कराने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

गुरुवार दोपहर सीएमओ सुशील कुमार की बेटी ने इंटर कॉलेज के कोविड सेंटर में जब वैक्सीन की जांच की तो छात्रों में वैक्सीन को लेकर काफी उत्सुकता थी. अपने बच्चे को कोरोना से बचाने के लिए हर माता-पिता अपने बच्चे को कोरोना का टीका लगाने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

एएनएम मणिपाल सुनीता पांडेय ने प्राचार्य की देखरेख में 100 छात्रों का टीकाकरण किया। इस अवसर पर नन्हेजी पाण्डेय, रामदेव मिश्र, बृजेश शुक्ल, प्रमोद तिवारी आदि ने विशेष सहयोग किया।