Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi बलरामुपर-चार वारंटी किए गए गिरफ्तार

बलरामुपर-चार वारंटी किए गए गिरफ्तार

273
0

बलरामपुर। हरैया पुलिस ने वारंट पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट भेज दिया गया है।

इस जानकारी के साथ प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट से हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल आनंद मिश्रा, कांस्टेबल शिवम गौर समेत चार अन्य मामलों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि बेलास निवासी राम लखन पुत्र चंद्रशेखर पुत्र उस्मान पुत्र चौधरी बेलास निवासी युसुफ गांव, मुंशीलाल पुत्र देवदत्त रामवापुर रौटा निवासी तथा बालक राम पुत्र मायाराम निवासी है.

बिनौहानी को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया गया है।