Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi चुनाव होने से पहले कराया जाए वाहनों का बकाया भुगतान

चुनाव होने से पहले कराया जाए वाहनों का बकाया भुगतान

283
0

बलरामपुर। प्रबंधक/प्रधान महासंघ ने शुक्रवार को एआरटीओ को ज्ञापन सौंपकर पिछले चुनाव में उपयोग किए गए वाहनों के बकाये के भुगतान की मांग की.

साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी यही कार लगाने की अर्जी दी गई है। जिसका फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा आदि पूरा हो।

संयोजक ने कहा कि एआरटीओ अरविंद यादव को सौंपे ज्ञापन में प्रबंधक/प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. एमपी तिवारी ने कहा. अविनाश पांडे, संरक्षक नितिन शर्मा, वीर गौरव सिंह, डॉ. पम्मी पाण्डेय व रीता चौधरी ने बताया कि अभी तक जब्त किए गए स्कूली वाहनों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है.

कई स्कूल संचालक ऐसी स्थिति में कार फिटनेस और बीमा प्रदान करने में असमर्थ हैं, जहां स्कूल COVID-19 के कारण आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हीं कारों का अधिग्रहण करना होगा, जिनके पास बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट होगा। ज्ञापन की प्रस्तुति के दौरान रमेश चंद्र त्रिपाठी, असलम शेर खान, अंसार अहमद, रितेश अग्रवाल और रवि रस्तोगी मौजूद थे.