बलरामपुर। विधानसभा चुनाव का अवैध फायदा उठाकर शराब का लालच देने वालों पर अब जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. चुनाव में कच्ची शराब के अवैध इस्तेमाल की आशंका के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को एडीएम राम अभिलाषा, एएसपी नम्रता श्रीवास्तव और जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्वालियर ग्रांट गांव में एक घर में छापेमारी की.
घर से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। घर के मालिक कुल्लू के निर्देश पर घर से 50 मीटर दूर एक खेत से शराब बनाने के लिए 10 क्विंटल कच्चा माल (लहन) बरामद किया गया. जब्त शराब व लहन को नष्ट कर दिया गया है।
कुल्लू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। टीम ने क्षेत्र की कई सरकारी, स्थानीय और अंग्रेजी दुकानों की भी जांच की और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने की जानकारी टोल फ्री नंबर 14405 या व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर दे सकता है. मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी.