Home Balrampur news | balrampur news today | balrampur news in hindi उतरौला नगर की यातायात की व्यवस्था बहुत ही बदहाल है, जिसके कारण...

उतरौला नगर की यातायात की व्यवस्था बहुत ही बदहाल है, जिसके कारण राहगीर हुए परेशान

301
0

उतरौला कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ठप होने से लोग परेशान

महुआ बाजार (बलरामपुर) संवाददाता

मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से उतरौला के श्रमप्रसाद मुखर्जी घंटों जाम रहे। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। ट्रैफिक पुलिस के अभाव में लोग अंधाधुंध वाहन चलाते हैं।

मनकापुर, डुमरियागंज, बलरामपुर से ट्रेनें बिना किसी रुकावट के चलती हैं। हर तरफ से आने वाले वाहनों के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैक के अंत में वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क किया जाता है।

आसपास के दुकानदारों के मुताबिक कोने में चौकी होने के बावजूद काफी देर तक लगे जाम के बाद पुलिस कर्मी हरकत में आए.

नेहरू क्रॉस पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से वाहन चालक बिना रुके निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन जाती है. ट्रैफिक जाम से त्रस्त चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से अंबेडकर चौक पर भी अक्सर जाम की समस्या रहती है.

लोग तेज गति से वाहन चला रहे हैं। ऐसे में हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है, हालांकि स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के समय जाम की समस्या रहती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के पास कोई व्यवस्था नहीं है.

उत्तरौला के निवासियों का कहना है कि शहर के मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कर समस्या का समाधान किया जा सकता है. एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि उत्तरौला कस्बे में जल्द ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.